कोल इंडिया में प्रमोशन: अधिकारियों की GM में जल्द होगी पदोन्नति, विभागीय प्रक्रिया शुरू, देखें लिस्ट

कोलकत्ता: कोल इंडिया के कुछ अधिकारी जल्‍द जीएम बन सकते हैं। इसकी प्रक्रिया प्रबंधन ने शुरू कर दी है। संबंधित अफसरों के इंटरव्‍यू का डेट भी तय हो गया है. जियोलॉजी और इएंडएम संवर्ग के अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया जाना है। इसके लिए प्रबंधन 9 फरवरी को इंटरव्‍यू लि‍या जाएगा। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से इंटरव्‍यू होगा। इसके लिए संबंधित सहायक कंपनियों में व्‍यवस्‍था की गई है।

मापदंड के आधार पर दोनों संवर्ग में 19 अधिकारियों को शॉट लिस्‍ट किया गया है। इंटरव्‍यू पूरा होने के कुछ ही दिनों बाद प्रमोशन का आदेश जारी होने की संभावना है। जीएम बन जाने पर अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्‍यूटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे,ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्‍मान में भी बढ़ोतरी होती है।

झारखंड में फिर भारी बारिश का अलर्ट: 6 और 7 अगस्त को प्रदेश में भीषण बारिश अलर्ट, आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ वर्षा

Related Articles

close