VIDEO: अर्धनग्न महिला को जानवरों की तरह पीटते रहे लोग, गिड़गिड़ाती महिला को कभी डंडे, तो कभी लातों से मारा, डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने किया वीडियो ट्वीट
Viral वीडियो। इंसानों में हैवानियत किस कदर हावी है, उसका एक ताजातरिन वीडियो पुष्टि कर रहा है और एक विश्लेषण करने पर मजबूर कर देता है क्या यही मानवता है? कभी औरत को मां , बहन, बेटी का दिया गया दर्जा पल भर में तार तार कर दिए जाते है। आखिर इतने जघन्य कृत करने की इजाजत समाज में रह रहे पुरुषों को कैसे मिल जाती है। ऐसा कृत करने वाले पुरुषों की जितनी भी निंदा की जाय कम ही होगी।
ताजातरीन मामला वायरल हो रहे एक वीडियो से है जिसमें एक अर्ध नग्न युवती को 6- 8 लोग बेरहमी से पिटाई करते नजर आते हैं। पिटाई भी इस कदर की देखने वालों की रूह कांप उठेगी। कोड़े से बेरहमी से पिटाई की कहानी तो हमने इतिहासों में जरूर सुनी और पढ़ी थी, पर आज के भारत में भी ऐसी तस्वीर आपको हिला कर रख देगी। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में ये तो पता नहीं चल रहा की वीडियो कहां की है और इतनी बेरहमी से युवती को पिटाई की वजह क्या है ? परंतु वजह चाहे जो भी रही हो इस घटना को किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ समाज में अपने आप को सर्वस्व मानने वाले थे ठेकेदार जिम्मेवार हैं।
वायरल वीडियो कहां की है ये तो पता नहीं चल पा रहा HPBL वीडियो की पुष्टि भी नहीं करता। परंतु तेजी से वायरल हो रही वीडियो से साफ पता चलता है किसी गांव की तस्वीर है। जहां तालाब के किनारे 10 से 12 लोग दिख रहे हैं। वहीं 6 से 8 लोग एक अर्ध नग्न युवती को डंडे, लात, घूंसे और बाल को खींच खींच कर काफी दर्दनाक तरीके से मार रहे हैं, युवती अपने बचाव में काफी रोती चिल्लाती नजर आ रही है। उसके बावजूद इन युवकों का दिल नहीं पसीज रहा और वह लगातार पिटाई करते चले जा रहे हैं। उसी स्थान पर अन्य लोग सिर्फ तमाशा देखते नजर आते है। और इस नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं, परंतु इन युवकों को रोकने की कोशिश कोई नही कर रहे।
कभी लात से मारते, तो कभी बाल पकड़ कर खींचते, कभी दौड़ा दौड़ा कर डंडे से पीटते, तो कभी जमीन पर गिराकर बेरहमी से इस कदर डंडे से पीटते की ..पीटते पीटते डंडे तक टूट जा रहे है उसके वावजूद लगातार पिटाई !!!! आखिर कर चंद युवकों को इस हैवानियत की इजाजत कैसे समाज में मिल जाती है ये समझ से परे है।