जून 2023 से शुरू होगा अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य, शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि को शिक्षा सचिव ने दिया आश्वाशन..

रांची । एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल और परीक्षित महतो आज शिक्षा सचिव से मिलकर कहा कि
अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य 8 वर्षों से रुका हुआ है। शिक्षक शिक्षिकाएं दूसरे जिला में रहकर मानसिक तनाव में कार्य कर रहे हैं। अपने बूढ़े मां बाप की एवं परिवार का सेवा सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व में नियम था कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षिकाएं को एक बार अंतर जिला स्थानांतरण कर गृह जिला में भेज दिया जाता था।

संकल्प 2096 और अधिसूचना 1556 लागू होने से एक भी शिक्षक शिक्षिकाएं का अंतर जिला स्थानांतरण नहीं हो रहा है और कितने शिक्षक शिक्षिकाएं दूसरे जिला में आने जाने के क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गये हैं।
फिर शिक्षा सचिव महोदय ने कहा कि जून 2023 से अंतर जिला स्थानांतरण का कार्य शुरू किया जाएगा और 2024 तक सबका किया जाएगा ‌।

Jharkhand Weather: 'होली का रंग कहीं पड़ ना जाए फीका..' मौसम विभाग ने झारखंड के इन जिलों में बारिश के दिए संकेत

Related Articles

close