माता बन गई कुमाता: आशिक के साथ मिलकर अपनी ही 2 औलाद को उतार दिया मौत के घाट, जहर बुझा इंजेक्शन देकर दे दी दर्दनाक मौत

मेरठ: अपने ही दो बच्चों को एक मां ने मारकर नहर में फेंकवा दिया। पहले दोनों बच्चों को नशीला इंजेक्शन देकर बेहोश किया। इसके बाद गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी। वारदात देहली गेट थाना क्षे खैरनगर में हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल क से 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। हत्या का कारण जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बच्चों की मां निशा ने रुहानी ताकत (ईश्वरीय शक्ति) पाने के लिए दोनों बच्चों की हत्या की। वारदात में महिला का प्रेमी पूर्व पार्षद और पड़ोसियों के साथ मिलकर कराई। पुलिस ने बच्चों की मां और उसके प्रेमी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी सिटी पीयूष सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि खैरनगर गूलर वाली गली निवासी शाहिद की पत्नी निशा तंत्र- मंत्र का काम करती है। शाहिद का बेटा मिराब (10) और बेटी कैनन (6) बुधवार देर शाम अगवा हो गए थे। पुलिस ने निशा और उसके प्रेमी पूर्व पार्षद सऊद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सनसनीखेज खुलासा हुआ।

निशा पढ़ती थी दूसरों के लिए दुआ

निशा लोगों के कष्ट दूर करने के लिए दुआ कर उन्हें पढ़कर पानी देती थी। उसे लगता था कि उसकी दुआ से लोगों के काम हो जाते हैं। निशा को लगता था कि अगर वह अपने बच्चों की बलि देगी तो उसकी रूहानी ताकत और बढ़ जाएगी।

दोनों बच्चों को लगाए नशे के इंजेक्शन

पुलिस ने बताया कि निशा ने अपने दोनों बच्चों की हत्या की प्लानिंग की। इसमें प्रेमी सऊद, पड़ोसन कौसर, मुसर्रत, आरिफ और मुसर्रत के बेटे साद को शामिल किया। बुधवार शाम करीब सात बजे सऊद नशे का इंजेक्शन लेकर निशा के घर पहुंचा। कौसर ने दोनों बच्चों को इंजेक्शन लगाया जिसके बाद कैनन बेहोश हो गई, लेकिन मिराब बेहोश नहीं हुआ। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर बच्ची कैनन का मुंह दबाकर हत्या कर दी।

कैनन के शव को बड़े से डिब्बे में रखकर आरोपी, कौसर के सामने वाले मकान में ले गए। फिर बहाने से निशा ने बेटे मिराब को कौसर के घर भेजा, जहां उसकी भी हत्या कर दी गई। बाद में दोनों बच्चों के शवों को दो डिब्बों में बंदकर साद की कार में रखा।

नहर में बहा दिए मासूम बच्चों के शव

निशा को छोड़ बाकी पांच आरोपी सरधना में गंगनहर अटेरना पुल पहुंचे और वहां दोनों बच्चों के शवों को नहर में बहा दिया। पुलिस ने सभी छह आरोपियों निशा, सऊद, पड़ोसन कौसर, मुसर्रत, आरिफ और मुसर्रत के बेटे साद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि पड़ोसियों को हत्या में शामिल करने के लिए 5-5 लाख रुपये दिए गए।

बच्चे का शव बरामद, बच्ची के शव की तलाश जारी

दोनों बच्चों की लाश ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिली है, जिससे केस का खुलासा हुआ। वारदात में इस्तेमाल वैगनआर कार बरामद कर ली गई है। शुक्रवार देर शाम मिराब का शव पूठखास इलाके में नहर से बरामद कर लिया गया, जबकि कैनन का शव नहीं मिल सका है।

झारखंड प्रशासनिक सेवा के भ्रष्ट्राचार में लिप्त दो अंचल अधिकारी (CO) पर कारवाई...

Related Articles

close