IPL 2023: आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरती नजर आएंगी तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना..

मनोरंजन। आईपीएल 2023 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह एक ही मैदान में हमें पूरी दुनिया के खिलाड़ी अपना खेल दिखाएंगे। 10 टीमों के साथ और भी रोमांचक और मनोरंजक होने जा रहे इस सीजन को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। लेकिन सवाल उठता है कि आज हम आपको आईपीएल के बारे में क्यों बता रहे हैं? तो इसका जवाब है कि देश के इस सबसे बड़े त्योहार की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सिनेमा जगत जहां इस समय पूरी तरह से साउथ के रंग में रंगा है, वहीं इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का मंच भी साउथ अभिनेत्रियों के डांस से गुलजार होने जा रहा है। यह हम नहीं बल्कि सिनेमा के गलियारों से आती रिपोर्ट्स कह रही हैं। थोड़े समय बाद ही इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। पूरा देश एक बार फिर से मिलकर क्रिकेट का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर बार की तरह आईपीएल की शुरुआत रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से होगी, जिसे इस बार बीसीसीआई बोर्ड और भी ज्यादा भव्य बनाने की तैयारियों में जुटा है। ऐसे में ओपनिंग सेरेमनी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया जा रहा है साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ओपनिंग नाइट में परफॉर्मेंस देकर सबका मनोरंजन करेंगी। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।रिपोर्ट्स के अनुसार तमन्ना भाटिया ने तो ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वह स्टेज पर ग्लैमरस परफॉर्मेंस देकर अपना जलवा बिखेरेंगी। अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि, ‘तमन्ना इस परफॉर्मेंस के लिए जोरो-शोरों से तैयारी कर रही हैं क्योंकि यह उनके लिए बहुत खास हैं। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करना उनके लिए एक शानदार अवसर है। वह निश्चित रूप से अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली हैं।’आपको बता दें, आईपीएल के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को अहमदाबाद में होने वाली है। इसका आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इवेंट 31 मार्च को लगभग 7:30 बजे शाम में शुरू होगा। इस सीजन 10 टीमें खेल रही हैं। सभी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।

आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ का कहर : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का किया निरिक्षण, सहायता राशि देने का किया ऐलान

Related Articles

close