LIC से जुड़े करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर: 31 मार्च से बंद हो जाएगी ये धांसू पॉलिसी, फटाफट जान लें डिटेल
रांची: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी (LIC) एक ऐसा मंच जहां लोग शानदार रिटर्न पाने के लिए पैसे लगाते हैं। यह दिग्गज बीमा कंपनी कई तरह की पॉलिसीज पेश करती रहती है। आज हम आपको एलआईसी की दो ऐसी स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इसी महीने से बंद होने जा रही है। ये स्कीम हैं- प्रधानमंत्री वंदना व्यय योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana – PMVVY) और एलआईसी धन वर्षा (LIC Dhan Varsha Scheme) । आइए जानते हैं डिटेल में…
प्रधानमंत्री वय वंदना नामक पेंशन योजना
यह एलआईसी की पेंशन योजना है। सरकार इस योजना को 31 मार्च को बंद कर देगी। यानी अगर आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास मात्र 10 दिन ही रह गए हैं। इसमें निवेशकों को मंथली निवेश पर 7.4 प्रतिशत प्रति सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है। पेंशन की इस दर का लाभ 31 मार्च 2023 तक ले सकते है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना नामक पेंशन योजना शुरू की है, जिसे 4 मई 2017 को शुरू किया था। इसमें मैक्सिमम सालाना 1.20 लाख रुपये का पेंशन मिलता है।
LIC धन वर्षा योजना
एलआईसी धन वर्षा योजना एक नॉन-लिंक्ड, पर्सनल, सेविंग्स और एकल प्रीमियम बीमा योजना है। एलआईसी की धन वर्षा स्कीम के तहत आपके पास निवेश के दो आप्शन मिलते हैं। पहले में प्रीमियम का 1.25 तक का रिटर्न मिलता है और दूसरे में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके फैमिली को 10 गुना तक का तगड़ा रिटर्न मिलता है।