विधानसभा में हाई वोल्टेज ड्रामा… रामनवमी जुलूस में डीजे पर रोक के विरोध में विधायक ने फाड़ा कुर्ता… बनियान पर लिखा- जय श्रीराम…

रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध को लेकर सड़क से लेकर सदन तक हंगामा है। मंगलवार को हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ( Manish Jaiswal) ने इस मामले में सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपना कुर्ता फाड़कर विरोध दर्ज कराया। बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे पर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दोनों पालियों में हंगामा किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जानबूझकर सरकार हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है.सरकार को अपने निर्णय वापस लेने होंगे अन्यथा पुरजोर विरोध होगा. उन्होंने कहा कि जब सदन में हमारी बात ही नहीं सुनी जाती सदन एक पक्षीय चल रहा है तो मैंने विरोध जताने के लिए सदन की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए अपने कुर्ते को फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया है.

भाजपा विधायक मनीष जयसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के आसन के समक्ष जाकर अपना कुर्ता फाड़ लिया. इतना ही नहीं विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी बनियान में जय श्री राम लिख कर यह जताने की कोशिश की कि हम हिंदू है और हमारे अंदर श्री राम बसते हैं. बता दें कि हजारीबाग जिले में लगभग 5000 लोगों को रामनवमी के पर्व को लेकर 107 को नोटिस जारी किया गया, वहीं कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है इसका विरोध लगातार भाजपा के विधायक मनीष जयसवाल पिछले कुछ दिनों से कर रहे थे.

भाजपा विधायक मनीष जायसवाल ने सदन में खड़े होकर स्पीकर रविंद्र नाथ महतो से कहा कि क्या झारखंड भारत में नहीं बल्कि तालिबान में है. उन्होंने आगे कहा कि, एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए बहुसंख्यक हिंदू समाज की आस्था पर चोट पहुंचाते हुए रामनवमी जैसे पवित्र जुलूस में डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं कई राम भक्तों पर मुकदमें दर्ज कर उन्हें थाना के माध्यम से धमकाया जा रहा है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि क्या हिंदू होना गुनाह है ?

विधायकों ने वेल में पहुंचकर जय श्रीराम के नारे लगाए. सदन में पहली पाली में बीजेपी विधायकों के प्रदर्शन के कारण स्पीकर को कार्यवाही रोकनी पड़ी. दूसरी पाली में भी जोरदार हंगामा हुआ. भोजनावकाश के बाद सदन में श्रम विभाग के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव के दौरान बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल ने फिर से हजारीबाग में रामनवमी के आयोजन के दौरान लगाए गए कई तरह के प्रतिबंधों का मसला उठाया.

BREAKING :CM हेमंत सोरेन ने सिपाही भर्ती परीक्षा स्थगित की, जानें वजह...

Related Articles

close