नियोजन नीति 60:40 पर विधानसभा में हंगामा, जाति प्रमाण पत्र की वैधता संबंधी सवाल पर विपक्ष जमकर कर रही है नारेबाजी…..

रांची विधानसभा । नियोजन नीति पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के सवाल उठाते ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। विपक्षी सदस्यों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। नीलकंठ सिंह मुंडा ने समाचार पत्र का हवाला देते हुए विधानसभा में सवाल किया कि यह 60 :40 का मुद्दा आखिर है क्या? आए दिन समाचार पत्रों और मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि 60% और 40% के तर्ज पर नियोजन नीति बनी है। सही तरीके से खुलासा सरकार नहीं कर रही है ।60 परसेंट तो समझ में आता है पर ये 40 परसेंट क्या है, इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है।

सत्र शुरू होते हीं रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक ने शपथ लिया। इसके बाद इस तरह तक हमला पर हंगामा शुरू हो गया। इसका विधायक अमित कुमार ने सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा। जवाब में मंत्री आलमगीर आलम में इनका सवाल का जवाब दिया तो इससे भी विपक्ष संतुष्ट नहीं हुए नतीजा सदन में जमकर नारेबाजी जारी है। विपक्षी सदस्यों ने उम्र सीमा में छूट, संबंधी कई सवाल पूछे।

विधायक दीपिका सिंह पांडे यह सवाल पूछा कि जाति प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल रखी गई है और बार-बार युवक को जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कार्यालय के दौड़ लगानी पड़ती है। जिसमें उनका दोहन किया जाता है और मानसिक परेशानी भी होती है। जाति प्रमाण पत्र की मान्यता उम्र भर देने का प्रावधान पर सरकार से जवाब मांगा।

विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कारवाई 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

दुल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत : शादी के बाद लौट रही कार भीषण दुर्घटना का शिकार, दुल्हा, दुल्हन, दुल्हा के पिता व फूफा सहित 5 की मौत, कार में लगी आग

Related Articles

close