Police Transfer Posting : होली के अगले ही दिन 13 पुलिस अधिकारियों का किया गया तबादला, कई लाइन हाजिर , देखें लिस्ट
गिरीडीह: एसपी अमित रेनू ने होली के अगले दिन ही पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर- पोस्टिंग किया है. इसमें कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी समेत तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. कुछ थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. उनकी जगह ऐसे पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल के मामले में पहले से काफी बेहतर रहा है. जारी लिस्ट के अनुसार गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया तो मंशाडीह ओपी प्रभारी रहे सन्नी सुप्रभात को गांवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया।
पुलिस लाइन से एसआई प्रदीप कुमार को तिसरी थाना प्रभारी बनाया गया. तो वहीं तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद को धनवार थाना प्रभारी बनाया गया. बगोदर थाना के एएसआई उदित बेदिया को तिसरी के थानसिंहडीह ओपी प्रभारी का चार्ज सौंपा गया. नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को भी क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया गया. तिसरी के लोकायनयन थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी बनाया गया.
थानसिंहडीह ओपी प्रभारी मोहम्मद शकील को लाइन हाजिर कर दिया गया तो वहीं वीआईपी मॉनिटरिंग सेल में पोस्टेड अभिषेक कुमार रंजन को मंशादीह ओपी प्रभारी बनाया गया. सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा को मधुबन का नया थाना प्रभारी बनाया गया. मधुबन के वर्तमान थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को सरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर सभी अधिकारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है.