Redmi लॉन्च करने जा रहा Redmi Note 12T Pro जिसमे मिलेंगे 64MP HD कैमरा और 5,080mAh की बैटरी

Redmi Note 12T Pro को जल्द ही चीनी कंपनी Redmi लॉन्च करने जा रही हैं। यह फ़ोन ब्रांडेड 12GB तक रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा।

एलसीडी डिस्प्ले को स्पोर्ट करने की पुष्टि की गई है और यह Redmi Note 12 सीरीज में शामिल होगा जिसे पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था।

जाने क्या है खास…..

Redmi Note 12T Pro के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया। हैंडसेट ब्लैक, व्हाइट और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में डेब्यू करने के लिए तैयार है। यह एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।

यह 144Hz LCD डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। इस फोन में 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे, 12GB LPDDR5 रैम और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। Redmi Note 12T Pro 8200-Ultra SoC प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी होगी। अपकमिंग Redmi Note 12T Pro Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलेगा।

कंपनी ने इसकी कीमत 50000 रुपए रखी है और साथ हिनेस्की प्री बुकिंग 30 मई सुबह 10बजे से शुरू हो जाएगी।

प्राइम वीडियो की ओरिजनल मूवी "द मेहता बॉयज" का 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट पर होगा प्रीमियर

Related Articles

close