बिहार में अब सोना ही सोना : 2 जिलों की जमीन से निकलेगा सोना, जानिये कितना बड़ा है सोने का यहां भंडार

बांका। अब बिहार गरीब नहीं रहेगा। जमीन के अंदर से कुछ ऐसी खबरें आयी है, जो अगर कामयाब हो गयी, तो हर तरफ बिहार में सोना ही सोना बरसेगा। खबर है कि बिहार के दो जिलों में सोने का अपार भंडार (Gold Reserve In Bihar) मिलने की खबर आयी है। बिहार के जमुई जिले में तो पहले से ही देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार (India Largest Gold Reserve In Bihar) होने की बात सामने आ चुकी है। अब खबर ये है कि बांका जिला के कटोरिया इलाके में भी जमीन के अंदर सोने का खजाना मिला है।

जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) की टीम ने सोने के भंडार की सूचना के बाद इलाके में सर्वे का काम शुरू हो गया है। जल्द ही इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट आ जायेगी। इधर भूगर्भ शास्त्री कहते हैं कि अगर सोने का भंडार जमुई के बाद बांका में मिल जाता है, कोई अचरज की बात नहीं होगी।बांका जिले से सोने के भंडार मिलने खबर के बाद कहा जा रहा है कि जमुई जिले में सोने के भंडार की खुदाई के लिए कुछ दिनों की और देरी हो सकती है। आपको बता दें कि जमुई जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया के जमीन के अंदर देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार मिलने की जानकारी कुछ महीने पहले केंद्र सरकार के खनिज मंत्री ने संसद में दी थी। अब जमुई के बाद बांका में सोना मिलने से बिहार मालामाल होगा।

खुदाई में मिले चमकीले पत्थर

बांका में खुदाई से निकलने वाले पत्थर और मिट्टी को लैब टेस्ट के लिए जमा किया जा रहा है। कई महीनों से केंद्रीय और राज्य स्तर की भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीमें लगातार स्टडी कर रही हैं। इन्हें यकीन है कि कटोरिया प्रखंड के गांवों में सोने का अपार भंडार मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुदाई के दौरान निकल रहे पत्थरों की चमक भी अलग तरह की है। भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) टीमें अलग-अलग जगहों से नमूने जुटा रही है। पिछले चार दिनों से विभिन्न प्रकार के मशीनों से खुदाई की जा रही है। खुदाई से निकले सामान की लैब में जांच करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लकरामा पंचायत के चंदेपट्टी गांव में सोना मिलने की उम्मीद जताई गई है। जबकि कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत के बाघमारी गांव में भी अभ्रक सहित कीमती खनिज पदार्थ मिलने की संभावना है। इसे लेकर चार जगहों को चिह्नित करके जीएसआई (Geological Survey of India) की टीम जांच कर रही है।

IAS पर 50 लाख घूस लेने का आरोप....MHA को कार्रवाई के लिए भेजी गयी सिफारिश...पढ़िये IAS के खिलाफ क्या है पूरा मामला

बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के अलग-अलग गांवों में जमीन के अंदर सैकड़ों टन सोना सहित कीमती खनिज के दबे होने का पता चला है। ऐसा कहा जा रहा है कि बांका की इस बंजर धरती के नीचे सोने का खजाना है। स्थानीय लोगों ने मीडिया से कहा कि अंग्रेजों के वक्त भी इस जगह खुदाई हुई थी। लेकिन तब अत्याधुनिक मशीनें न होने के चलते ज्यादा खुदाई नहीं हो पाई थी। उस वक्त भी अंग्रेज अपने साथ चमकीले पत्थरों के टुकड़े ले गए थे। अब भू-वैज्ञानिक लेंस और दूरबीन की मदद से इन्हीं चमकीले पत्थरों का स्टडी कर रहे हैं।

Related Articles

close