पहलवानों ने धरने के एक माह पूरे होने पर जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाला कैंडल मार्च
पिछले 1 महीने से पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिए हुए है उन्होंने पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण पर यौन शौषण का आरोप लगाया है। और साथ ही गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
इसी क्रम में आज वे लोग इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला और उन्होने आम लोगों से भी मार्च मे जुड़कर समार्थन देने की अपील की है।
पहलवान बजरंग पुनिया ने लोगो से इस मार्च मे जुड़कर सहयोग मांगा है। उनका कहना है की यह देश का पहला ऐसा मामला होगा जहा पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हो जाने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।
इस मुहिम मैं पहलवानों को खाप पंचायत का भी भरपूर समर्थन है।
दिल्ली पुलिस ने मार्च को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को मोर्चा पर लगाया गया था।
दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च के आयोजन को लेकर न तो आधिकारिक तौर पर इजाजत दी थी और न ही इससे इन्कार किया। मार्च में करीब पांच सौ प्रदर्शनकारियों के शामिल थे।
मार्च के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘जब तक हमारी बेटियों-बहनों को वो सम्मान नहीं मिल जाता जिसकी वो हकदार हैं, तब तक आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।