65 साल के बुजुर्ग को सांप ने काट, गुस्से मे खुद ही डब्बे में बंद कर ले आया अस्पताल…

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले मे एक घटना इन दिनों सुर्खियों मे बनी हुई है। एक बुजुर्ग आदमी को सांप ने उसके घर काट लिया लेकिन उसने घबराने के बजाय समझदारी दिखाते हुए सांप को डब्बे में बंद कर खुद अस्पताल लेते आया।

डॉक्टर ने जब उससे सांप के साथ देखा तो खुद हैरान हो गए और तुरंत ही बुजुर्ग का इलाज शुरू कर दिया फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है।

बुजुर्ग का नाम श्रीचंद है । पड़ोसीकी माने तो कुछ समय पहले उसके घर के पीछे दो सांप दिखाई दिए थे। और उसके पास ही बच्चे खेल रहे थे श्रीचंद ने तुरंत हो दोनो सांप को पकड़ कर दूर ले जाना चाहा जिसके क्रम मे एक सांप ने उसके हाथ मैं काट लिया।

इसके बाद भी बिना घबराए बुजुर्ग ने दोनो को डिब्बे में बंद कर अस्पताल ले गए।

अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : 7 ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार, 390 टन अवैध कोयला जब्त

Related Articles

close