चलती बाइक पर आशिक के कहने पर पत्नी ने पति का रेत दिया गया, हवालात में पुलिस को सुनाने लगी भूत-प्रेत की कहानी, पढ़िये पूरा मामला

बेगूसराय। आशिकी में अंधी हो चुकी पत्नी ने अपने ही पति का ब्लेड से गला रेत दिया। पति की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी पत्नी सुलेखा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी पत्नी ने अपने शरीर पर बहन का भूत आने के बाद घटना को अंजाम देने की बात कही है।

समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर बेलगामा की रहने वाली सुलेखा कुमारी की शादी बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी कृष्ण चंद्र दास से कराई गई थी, लेकिन आरोपी महिला सुलेखा देवी का शादी से पूर्व ही रविंद्र कुमार नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसने अपने परिवार के लोगों को कृष्ण चंद्र दास से शादी करने के लिए मना भी कर दिया था, लेकिन परिजनों ने उसकी शादी कृष्ण चंद्र दास से करवा दी।

शादी के बाद भी सुलेखा अपने प्रेमी रविंद्र से बात करती रही। गुरुवार को जब कृष्ण चंद्र दास अपनी पत्नी सुलेखा की विदाई कराकर ससुराल से अपने घर वापस आ रहा था इसी क्रम में बछवाड़ा थाना क्षेत्र के राजापुर के समीप महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए चलती बाइक पर ही ब्लेड से अपने पति का गला रेत दिया। महिला ने बताया कि उसके प्रेमी रविंद्र ने ही पटोरी बाजार से एक ब्लेड खरीद कर उसे दिया था और पूरी योजना बनाकर अपनी पति की हत्या करने की बात कही थी लेकिन कहा जाए तो कृष्ण चंद्र दास की किस्मत अच्छी थी कि पत्नी के द्वारा हमले किए जाने के बावजूद उसे गहरा आघात नहीं लगा और स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे तुरंत इलाज के लिए बछवाड़ा पीएचसी भेज दिया गया जिससे उसकी जान बच गई।

शिक्षा विभाग : स्कूलों में छुट्टी रद्द करना पड़ गया महंगा, प्रधान सचिव, शिक्षा सचिव व DEO के खिलाफ परिवाद दायर

इधर इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपना अपराध कुबूल करते हुए पति की हत्या की साजिश की बात बताई है, साथ ही साथ महिला ने शरीर पर बहन का भूत आने के बाद हमले की बात कही है. फिलहाल पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा की पूरा मामला क्या है।

Related Articles

close