मानवता शर्मशार: गर्भवती लड़की के उपर से गुजरी ट्रेन और लोग बनाते रहे वीडियो, इलाज के दौरान हुई मौत
पश्चिम बंगाल। कालीनगर रेलवे स्टेशन में आत्महत्या करने के इरादे से एक गर्भवती नाबालिग युवती अचानक से ट्रेन की पटरी पर लेट गई. उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. लेकिन युवती की मदद करने की बजाय वे उसका वीडियो बनाते रहे. थोड़ी देर में युवती के ऊपर से ट्रेन गुजरी, जिसके उसका पैर कट गया. तुरंत पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.
युवती की पहचान 17 साल की रुमैया खातुन के रूप में हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो में दिखा कि युवती रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई है और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर रही है.
ट्रेन के युवती के ऊपर से गुजर जाने से उसका पैर कट गया. जब ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई तो गर्भवती ने उठने का प्रयास भी किया. लेकिन वह उठ नहीं पाई. रेलवे पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया. जिसके तुरंत बाद युवती को पुलिस की टीम ने वहां से उठाया और कालना अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
घटना के समय समय स्टेशन पर कई लोग मौजूद थे. उनमें से किसी ने भी युवती को बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि उसका वीडियो बनाते रहे. वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि लोग कह रहे हैं कि युवती की मदद करो, उसे बचाओ. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
मृतका के चाचा रिजाउल शेख ने बताया कि पिछले कई दिनों से रुमैया डरी-सहमी सी रहती थी. वह कहती थी कि उसे कोई भूत परेशान करता है. कुछ दिन पहले ही रुमैया के परिवार वाले उसे मायके लेकर आए थे, ताकि उसका किसी ओझा से इलाज करवाया जा सके. परिवार ने दावा किया कि रुमैया आत्महत्या नहीं कर सकती. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है.