पूर्व IAS के इंजीनियर बेटे ने मार ली गोली, फ्रांस में नौकरी छोड़कर आया था, पत्नी और बच्चे अभी भी….

लखनऊ। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पीएन द्विवेदी के बेटे ने आत्महत्या कर ली। गोली की चलने की आवाज सुनकर जब परिजन बाथरूम में पहुंचे तो वहां पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आई है।

40 साल के पीयूष द्विवेदी पेशे से इंजीनियर थे। जानकारी के मुताबिक घर के बाथरूम में लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसके मौत हो गई। यह घटना विकासनगर सेक्टर तीन की है। मृतक पीयूष द्विवेदी पहले फ्रांस में परिवार के साथ रहता था। कोरोना काल से वह अपने संयुक्त परिवार के साथ यहीं रह रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे फ्रांस में रहते हैं।

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. हादसे को लेकर पीयूष के परिवार ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. पीयूष पत्नी स्वाति और दो बेटियों के साथ फ्रांस में रहते थे। दोनों एक निजी कंपनी में इंजीनियर थे। कोरोना के दौरान पीयूष लखनऊ आ गए, तब से वह यहीं रह रहे थे।

डीसीपी के मुताबिक, परिजनों से मामले में बातचीत कर जानकारी जुटाई गई है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अच्छी नौकरी न मिलने की वजह से वह परेशान था. इसलिए उसने खुद को गोली मारी. पीयूष की पत्नी अभी भी फ्रांस में ही नौकरी कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.

पति को कमरे में बंद कर तीन बच्चों की मम्मी प्रेमी संग हुई फरार, जाते-जाते घर का जेवर और कैश कर गयी साफ, फाइनेंस कर्मचारी है आशिक

Related Articles

close