जगदगुरू का शिष्य ले भागा महिला को : जगदगुरू करने आये थे भागवत कथा, शिष्य ने शुरू कर दी अलग ही कथा, पति ने दर्ज करायी FIR

छतरपुर 7 मई 2023। जगतगुरू का एक परम शिष्य महिला को लेकर भाग गया। अब इस मामले में महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पति का आरोप है कि साधु ने उसकी पत्नी पर जादू टोना किया और सम्मोहित कर मौके से फरार हो गया। मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर का है, जहां कथा करने आए जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य के शिष्य को शहर की एक शादीशुदा महिला से प्यार हो गया।

प्यार ऐसा हुआ कि महिला को लेकर वो फरार हो गया। शादी शुदा महिला का एक बच्चा भी है, पत्नी के भागने से गुस्साये पति ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इधर पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला है। महिला का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से महाराज के साथ भागी है।

जानकारी के मुताबिक छतरपुर के गौरीशंकर मंदिर में चित्रकूट के जगतगुरू धीरेंद्र आचार्य कथा करने अपने शिष्य नरोत्तम दास के साथ आये थे। कथा करते-करते जगदगुरू के शिष्य नरोत्तमदास का छतरपुर की 27 साल की महिला के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। प्रेम परवान चढ़ा तो नरोत्तम दास महिला को लेकर भाग गया। शादीशुदा महिला का एक बच्चा भी है। 2014 में अनगौर निवासी राहुल तिवारी के साथ उसकी शादी हुई थी।

पति के मुताबिक छतरपुर में कथा के दौरान जगतगुरू से पति-पत्नी सहित दीक्षा ली थी। इसी दौरान नरोत्तम दास ने उसकी पत्नी को फंसा लिया और 6 अप्रैल को नरोत्तमदास महिला को लेकर भाग गया था। महिला की गुमशुदगी परिजनों ने सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने 5 मई को महिला को बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो महिला ने पुलिस को बयान देकर कहा है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वह नरोत्तमदास उर्फ उत्तम के साथ ही रहना चाहती है और इसके बाद महिला के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने कोर्ट में आवेदन लगाया है।

Air Conditioner Tips: बारिश के मौसम में AC चलाना कितना सेफ? जानें यहां सही टेम्पेरचर

Related Articles

close