जल्द आ रहा Nothing Phone 2, कंपनी ने टीज किया डिजाइन, Flipkart पर होगी इसकी पहली सेल,जाने कौन से फीचर्स बनाएंगे इस औरो से अलग….

Nothing Phone 1 के बाद कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने वाली है. ब्रांड ने Nothing Phone 2 को टीज किया है, जो इस साल की गर्मी में लॉन्च होने वाला है. वैसे तो इस साल की गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कंपनी ने ये पोस्ट यूरोप के मौसम के हिसाब से शेयर किया है. यूरोप में गर्मी का सीजन जून से अगस्त के बीच रहता है.

कंपनी इसी दौरान अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. ब्रांड ने अपना पिछला फोन यानी Phone 1 पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. उम्मीद है कि उसी तारीख के आस-पास ही कंपनी Phone 2 को भी लॉन्च कर सकती है.

क्या होगा Nothing Phone 2 में खास? कंपनी ने इस हैंडसेट को लेकर कुछ डिटेल्स पहले ही टीज कर दी हैं. जैसे ये स्मार्टफोन Qualcomm

Snapdragon 8 सीरीज के प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें ऐपल की तरह ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी का भी फीचर होगा. कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन का एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है, जिसमें फोन की पहली झलक दिख रही है.

इसके अलावा स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट Flipkart और Nothing की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो गई हैं. ब्रांड ने इस टीजर में रिवील किया है कि फोन एक प्रीमियम ऑफरिंग होगा. कुछ वक्त पहले भी कंपनी ने बताया था कि Nothing Phone 2 पिछले वेरिएंट के मुकाबले प्रीमियम होगा.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में कंपनी फोन का एक हिस्सा दिखाया है. बैक पैनल पर एक रेड कलर की लाइट दी गई है. इसके लिए अलावा एक बटन मौजूद है. साथ ही यूजर्स को GLYPH इंटरफेस इस फोन में भी देखने को मिल सकता है. स्मार्टफोन वॉइट कलर ऑप्शन में आ सकता है.

TVF की बेमिसाल सफलता! कोटा फैक्ट्री के सभी तीन सीजन भारत के टॉप 10 की लिस्ट में कर रहे हैं ट्रेंड

Related Articles

close