विधायक गिरे पानी में : निरीक्षण के दौरान नदी में विधायक का फिसला पैर, आई गंभीर चोटें

जामताड़ा। झारखंड के जामताड़ा जिले के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी शनिवार को एक छोटे से हादसे का शिकार हो गए, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट आई है।

दरअसल,जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी शनिवार को अर्जुनडीह गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया. इस बीच ग्रामीणों ने विधायक से लोहारंगी गांव को जोड़ने वाले जोरिया पर पुल निर्माण करवाने का आग्रह किया.

विधायक अपने समर्थकों के साथ पुल निर्माण के लिए जोरिया पर पहुंचे, जैसे ही विधायक पानी में उतरे तो उनका पैर फिसल गया. इससे वे पानी में गिर गये. विधायक के एक हाथ में चोट लगी है।

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी को समर्थकों ने दरिया से बाहर निकाला. चिकित्सक बुलाकर विधायक का तत्काल मरहम-पट्टी करवाया गया.

चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच अस्पताल में कराया गया भर्ती, आज हेमंत सोरेन के गढ़ में करनी थी सभा

Related Articles

close