शिक्षा सचिव का आदेश: झारखंड के 116 स्कूलों के विरुद्ध होगी कार्रवाई , DEO ने लिखा पत्र, जानें क्या है मामला….
हजारीबाग : जिले में नगरपालिका और सदर प्रखंड के 116 निजी व सरकारी विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। डीईओ उपेंद्र नारायण ने शनिवार को बीईईओ नागेश्वर सिंह को पत्र भेजकर इस बाबत निर्देश दिया है। इसमें 84 निजी एवं 32 सरकारी विद्यालयों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। इस सूची में शहर के कई नामी निजी विद्यालय शामिल हैं।
सीबीएसई से मान्यता एवं यूडायस कोड मिले सभी निजी विद्यालयों से 31 मार्च 2023 तक अपने-अपने स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का चाइल्ड मैंडेटरी डाटा (विद्यार्थियों का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति अन्य संबंधित जानकारी) मांगी गयी थी. अप्रैल महीना बीत गया. मई महीना शुरू है. अधिकतर स्कूलों ने समय पर डाटा जमा नहीं किया है. चार मई को शिक्षा सचिव ने समीक्षा बैठक में डीईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. समय पर डाटा जमा नहीं करने वाले निजी एवं सरकारी विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा था.
डीईओ ने बताया कि नगर पालिका एवं सदर प्रखंड में 84 निजी और 32 सरकारी स्कूलों को चिन्हित किया गया है. इन स्कूलों ने समय पर विद्यार्थियों का डाटा उपलब्ध नहीं किया है. डीईओ ने बताया कि समय पर डाटा जमा नहीं करने वाले निजी स्कूलों की सीबीएसई मान्यता रद्द करने को लेकर कार्रवाई होगी. कई विद्यालयों का यूडायस कोड रद्द होगा. वहीं, सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी. डीईओ ने कहा कि सभी विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को नगर पालिका एवं सदर के प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) को पत्र भेजा गया है.