Naksal news : नक्सली के मंसूबे को किया नाकाम, सर्च अभियान में 15 kg IED बरामद, जवानों को उड़ाने की फिराक में थे नक्सली…

बिहार : जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुमारतरी गांव के आसपास के इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन शैडो के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा आइईडी विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस टीम ने इस दौरान उक्त 15 किलो आइईडी विस्फोटक बरामद किया है. उसे जंगलों में ही नष्ट कर दिया गया है.

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कुमरतरी के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन शैडो अभियान चलाया जा रहा था. इसमें सीआरपीएफ व जमुई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही थी. इसी क्रम में जब उक्त टीम कुमरतरी गांव के आसपास के पहाड़ी व जंगली इलाके में सर्च अभियान चला रही थी तभी उनके द्वारा आइईडी बरामद किया गया है.

एक स्टील कंटेनर में नक्सलियों ने छुपाकर रखे थे IED

अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसटीएफ लक्ष्मीपुर, सीआरपीएफ 215 बटालियन व जिला पुलिस के जवानों ने अपने निर्धारित स्थल से ऑपरेशन की शुरुआत की. जैसे ही पुलिस कुमरतरी के आसपास के जंगली इलाकों में पहुंची सुरक्षा बलों को सर्च करने के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे एक स्टील कंटेनर में लगभग 15 किलोग्राम आइईडी बरामद किये गये।

गौरतलब है कि जिले के बरहट थाना क्षेत्र का कुमरतरी जंगली इलाका अत्यंत नक्सल प्रभावित माना जाता है. पूर्व में भी यहां कई बड़े नक्सलियों के होने की खबर मिलती रही है. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने उक्त आइईडी को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए रखा था. हालांकि पुलिस की तत्परता व सक्रियता से नक्सली अपने मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके.

BIG BREAKING : भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी छवि रंजन गिरफ्तार, सेना की जमीन घोटाले में ईडी ने की कारवाई..

Related Articles

close