…और DSP ने नेताजी को मार दिया थप्पड़: पुलिस को देख लेने की धमकी, तो डीएसपी को आया गुस्सा, मार दिया तमाचा..

चंदौली। उत्तर प्रदेश में DSP ने नेताजी के बेटे को जोरदार तमाचा जड़ दिया। घटना दीनदयाल उपाध्याय नगर में निकाय चुनाव के मतदान के दौरान की बताई जा रही है। थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ को समझाते समझाते डीएसपी अनिरुद्ध सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और फिर उन्होंने एक युवक को तमाचा जड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने जिस युवक को थप्पड़ मारा है वह समाजवादी पार्टी के नेता और मुगलसराय नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार का बेटा है। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर एलबीएस डिग्री कॉलेज के पास बूथ संख्या 104, 105 पर मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। तभी मौके पर पहुंचे डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और फिर एक दूसरे को शांत करने की कोशिश करने लगे। लेकिन, विवाद थमता नजर नहीं आया तो फिर गुस्से में डीएसपी में एक युवक को थप्पड़ मार दिया।

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। बता दें कि डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह इससे पहले भी काफी विवादों में आ चुके हैं। डेढ़ साल पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव के साथ ही विवाद कर लिया था ।

बताया जा रहा कि जिसको थप्पड़ मारा गया, उसका चाचा प्रत्याशी था, जिसने पहले चौकी इंचार्ज के साथ गाली गलौज की। पुलिस ने उसे पकड़ कर थाने में बैठाया तो और भी लोग प्रत्याशी के तरफ से आ गए और बवाल करने लगे, जिसके बाद पुलिस द्वारा सीओ को सूचना दी गई। सीओ ने बताया कि उनके मौके पर जाने के बाद पहले सबको खदेड़ा गया। इसके बाद सपा नेता द्वारा देख लेने आदि की बात कही गई। धारा 144 लागू होने के बावजूद मौके पर लोग काफी हंगामा कर रहे थे। जिस कारण ये कदम उठाना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खेला : सरकार ने तबादला के लिए मांगी 9 साल से जमे डाक्टरों की लिस्ट, तो 14 साल से जमे सिविल सर्जन ने खुद का ही नाम नहीं भेजा, दी ये दलील

Related Articles

close