VIDEO- पेड़ पर 1 करोड़ रुपये : आम के पेड़ से टपके करारे-करारे 1 करोड़ रुपये, देख अधिकारी भी हो गये हैरान

बैंग्लुरू। पेड़ पर पैसे लगते हैं क्या ? मुहावरों में तो ये बातें आपने भी सुनी होगी, लेकिन कर्नाटक में तो वाकई में आम के पेड़ पर पैसे मिले हैं। पेड़ से उतारकर जब कैश को गिना गया, तो ये राशि 1 करोड़ से भी ज्यादा थी। दरअसल इनकम टैक्स की कार्रवाई के मद्देनजर अलग-अलग तरीके के नजारे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में कर्नाटक में आयकर विभाग की टीम ने आम के पेड़ के बक्से में छिपाकर रखे गए एक करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इस अजीबो गरीब मामले का वीडियो भी सामने आया है।

यहां देखे विडियो….

जानकारी के मुताबिक आईटी के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, जहां पेड़ पर बक्से में रखे गए एक करोड़ रुपये बरामद किए गए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मैसूर में सुब्रमण्यम राय के घर पर छापेमारी की थी, वह पुत्तूर से कांग्रेस के उम्मीदवार अशोक कुमार राय के भाई हैं।

उन्होंने आम के पेड़ पर एक बक्से में पैसे छिपाकर रखे थे. एक करोड़ कैश बरामद होने के बाद आईटी अधिकारियों की रेड अभी भी जारी है। आईटी की छापेमारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईटी अधिकारी आम के पेड़ की टहनी पर रखे बॉक्स को फोकस करते हुए कुछ पूछताछ कर रहे हैं. इसी बॉक्स को जब खोला गया तो उसमें एक करोड़ रुपये के करारे-करारे नोट निकले. हालांकि आईटी की रेड अभी चल रही है.कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत वोट डाले जाने हैं। नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव के ऐलान के समय से ही बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए जाने के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने भी दो लोगों को करीब एक करोड़ रुपये के साथ पकड़ा था। यह बरामदगी 13 अप्रैल को सिटी मार्केट क्षेत्र के पास एक ऑटो से की गई थी।

झारखंड-बिहार के ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर, दुर्गा पूजा के पहले कई ट्रेनें हो रही है रद्द, यात्रा से पहले ये लिस्ट जरूर पढ़ लें

Related Articles

close