अरे ! ये क्या हो गया …चलते-चलते धड़ाम से कीचड़ में गिरीं BJP सांसद, गिरते ही गुस्सा चढ़ा सातवें आसमान पर, देखिये Video…
सुलतानपुर: सुलतानपुर में सोमवार को दिन और रात भर भारी बरसात हुई। इस बीच देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सांसद मेनका गांधी पहुंची। वे शहर के घासीगंज वार्ड में यूपी निकाय चुनाव प्रचार के लिए जा रही थी कि एकाएक कीचड़ में स्लिप कर गिर गई। इस पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने साथ मौजूद भाजपाइयों को फटकार भी लगाई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया । जिसमें मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर कीचड़ के बीच से बड़ी धीरे-धीरे निकलने की कोशिश कर रही हैं। उनको सहारा देने के लिए वहां कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन इससे पहले की वो किसी का हाथ पकड़तीं उनका पांव स्लिप हुआ और वो कीचड़ में गिर गईं।
यहां देखे विडियो….
भाजपा ने सुलतानपुर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को ने नगर पालिका का प्रत्याशी बनाया है। उनके लिए वोट मांगने सांसद मेनका सोमवार की देर शाम शहर पहुंची। वे तीन दिवसीय दौरे पर यहां पहुंची हैं। इस बी शहर पहुंचते ही नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 घासीगंज में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने पहुंची थी। उनके साथ में भाजपा विधायक विनोद सिंह समेत गाड़ियों का काफिला भी पहुंचा था।