JSSC Lab Assistant Exam: जेएसएससी ने जारी किया लैब असिस्टेंट परीक्षा की संभावित तिथि,इन छह शहरों में बनाया जायेगा एग्जाम सेंटर

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने लैब असिस्टेंट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। वैसे तो यह संभावित तिथि ही है, लेकिन जेएसएससी सूत्रों के मुताबिक परीक्षा इसी समय ली जाएगी। जेएसएससी ने कहा है कि लैब असिस्टेंट की परीक्षा जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के छह शहरों में परीक्षा केंद्र होंगे।

इन छह शहरों में बनाया जायेगा एग्जाम सेंटर

ये शहर रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद तथा देवघर हैं। परीक्षा की तिथि क्या होगी इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा ली जाएगी। चयनीत उम्मीदवारों को राज्य के हाईस्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। कुल पदों की संख्या 690 है। यह नियुक्तियां भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषय में की जाएगी। सभी विषयों में रिक्तियों की संख्या 230 है। ऐसा पहली बार हो रहा है, तब राज्य के पांच सौ से अधिक हाईस्कूलों में लैब असिस्टेंट की नियुक्ति की जा रही है।

होमगार्ड जवान की मौत : कोयला चोर को पकड़ने के दौरान आए ट्रेन की चपेट में, रेलवे साइडिंग में हादसा

Related Articles

close