मिल गया कमिश्नर का कुत्ता : कुत्ते की तलाश में खाक छान रही थी पुलिस, 500 घरों में हुई पूछताछ, फिर ऐसे बरामद हुआ कुत्ता
मेरठ। मेरठ की कमिश्नर सेल्वाकुमारी जयराजन (Selvakumari Jayarajan) का कुत्ता मिल गया है। 48 घंटे से पुलिस कमिश्नर के कुत्ते के लिए फिदा फिदा थी। घर-घर घूमकर कमिश्नर का कुत्ता पुलिस तलाश रही थी। पुलिस तो कुत्ता तलाश नहीं पायी, लेकिन एक युवक को कुत्ता मिल गया, जिसके बाद कमिश्नर से लेकर पुलिस तक ने राहत की सांस ली है।
इधर कमिश्नर के कुत्ते को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। इधर सेल्वी कुमारी ने अब सफाई दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने कुत्ते के खोने और मिलने की पूरी कहानी के बारे में बताया है कि कैसे उनका कुत्ता घर से लापता हो गया था और फिर वो उन तक वापस पहुंचा. इसके लिए उन्होंने मेरठ के लोगों को धन्यवाद भी दिया है.
रविवार को कमिश्नर सेल्वाकुमारी जयराजन का पालतू कुत्ता अचानक घर से गायब हो गया, जिसके बाद मेरठ की पुलिस ने कुत्ते की तलाशी का अभियान चलाया। पुलिस दिन भर तमाम सीसीटीवी फुटेज छानती रही लेकिन कुत्ते का कोई पता नहीं चला. पुलिस के कर्मी घर-घर कुत्ते की फोटो लेकर उसकी तलाश में घूमते रहे, जिसके बाद पूरे दिन हलचल मची रही। हालांकि शाम को उनका कुत्ता मिल गया, तब कही जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।
कमिश्नर सेल्वा कुमारी के कुत्ते के गायब होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। सोमवार की शाम कमिश्नर का कुत्ता मिलने के बाद तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की। हस्की डॉग को एक व्यक्ति ने चौराहे पर घूमता देखा था। उसने सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के गायब होने की सूचना देखी थी। उसने जैसे ही उसे चौराहे पर घूमते देखा, उसे पहचान लिया।युवक ने कुत्ते को पकड़ा और उसे लेकर कमिश्नर आवास पहुंच गया। कमिश्नर अपने कुत्ते को देखकर काफी खुश हुईं। वहीं, पुलिसकर्मियों ने 20 घंटे बाद राहत की सांस ली। पुलिसकर्मियों ने शिकायत नहीं होने के बाद भी उसकी फोटो लेकर करीब 500 घरों में पूछताछ की थी।
सेल्वा कुमारी जयराजन ने कहा कि, ‘मेरे खोए हुए कुत्ते के बारे में कुछ कहानियां चल रही हैं. लेकिन असल में ये हुआ था कि घर को गेट खुला होने की वजह से उनका कुत्ता गलती से घर से बाहर चला गया था और फिर खो गया था. इस बीच उनका कुत्ता मेरठ के एक नेक नागरिक को सड़क पर घूमते हुए मिला, जिसके बाद वो उसे अपने घर ले गए और उसकी देखभाल की.’
कमिश्नर साहिबा ने आगे बताया कि ‘कुत्ता मिलने के बाद वो भले नागरिक भी कुत्ते के मालिक की तलाश कर रहे थे. उन्होंने भी उस इलाके में कुत्ते के मालिक को ढूंढने की कोशिश की, जहां पर वो कुत्ता उन्हें मिला था. इसके बाद उन्हें पता चला कि मेरा कुत्ता गायब है, इसका पता चलते हैं वो उसे वापस घर ले आए.’ सेल्वा कुमारी ने बताया कि ‘ये सब एक दिन से भी कम समय में हुआ.