साहिबगंज: शादी समारोह से लौटे दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
साहिबगंज: जिले में अज्ञात अपराधियों ने शादी समारोह से लौटे दंपति पर उनके घर में ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में पत्नी की मौत हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल है। मामला साहिबगंज के स्टेडियम रोड स्थित भवानंद कॉलोनी की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दंपति शादी समारोह से रात को तकरीबन 1:30 बजे घर लौटा जहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उनपर फायरिंग झोंक दी। गोली लगने से 37 वर्षीय महिला मिली सिंह की मौत हो गई वहीं उनके पति पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के सकरीगली करारा निवासी पप्पू यादव उम्र 46 साल अपनी दूसरी पत्नी मिली सिंह के साथ शहर के धोबिया घाट स्थित भवनाथपुर में भाड़ा के मकान में रहते हैं. रात को वे चौक बाजार से किसी की शादी से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी दौरान घर में घुसने के साथ ही अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी को तीन गोली लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं पति पप्पू यादव को आठ गोली लगी है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है. पप्पू के साला के अनुसार महिला के सौतेला बेटे यानी पप्पू की पहली पत्नी के बेटे ने दोनों को गोली मारी है. फिलहाल पुलिस ने घर को सील कर दिया है. जांच जारी है. कई लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है।
गोली मारने का आरोप दंपति के सौतेले पुत्र पर लग रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया की घटना देर रात की है। पप्पू यादव को चिकित्सक ने बाहर रेफर कर दिया है, जहां इलाज किया जा रहा है। घटना के कारण के संबंध में उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद के कारण हुई है। गोली मारने वालों को चिह्नित कर लिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।