ज्वेलर्स के घर इनकम टैक्स छापा: कार के मैट के नीचे 12 किलो सोना देख उड़े सबके होश
लखनऊ । कानपुर में मशहूर ज्वेलर राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी में करोड़ों की टैक्स चोरी का पता चला है। कारोबारी की BMW कार की मैट के नीचे से 12 किलो सोना बरामद हुआ है। कारोबारी के यहां चार दिन से छापेमारी चल रही है। अब तक बेहिसाब सोना व रियल एस्टेट के कारोबार के दस्तावेज मिले हैं। पूरे सोने की अभी तक तौल नहीं हो पाई है। जांच अभी भी जारी है, दूसरे राज्यों के आयकर अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल किए गए हैं।
बताया जाता है कि जांच के दौरान ही जब इनकम टैक्स की टीम ने कारोबारी के घर में खड़ी बीएमडब्ल्यू कार को चेक किया तो मैट के नीचे से 12 किलो सोना निकला। गाड़ी की मैट के नीचे सोना देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। इनकम टैक्स की टीम देशभर में बुलियन बिजनेसमैन और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के 55 ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि इनकम टैक्स टीम को अग्रवाल फैमिली के घर के बाहर खड़ी बीएमडब्ल्यू कार को देखकर कुछ अजीब सा लग रहा था। कार इस तरह खड़ी थी, ना कोई उसके पास जा रहा था और ना ही किसी को कुछ दिख रहा था जबकि घर के लोग बार-बार उसी कार को देख रहे थे।
इनकम टैक्स अधिकारियों को इस पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को फर्श के नीचे कुछ रखा महसूस हुआ। जो पूरी तरह से ढंका हुआ था। अधिकारियों जब मैट को हटाया तो नीचे का नजारा देखकर हैरान रह गए। मैट के नीचे सोने की छोटी-छोटी सिल्लियां रखी थी। इनका वजन कराया गया तो कुल 12 किलो था।