Para Teacher News: पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का कार्यक्रम जारी, परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव , जानें डिटेल

रांची : एक साल के बाद पारा शिक्षकों के मानदेय की बढ़ोत्तरी के लिए आकलन परीक्षा ली जाएगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के साथ परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है। यह अहम बदलाव है। राज्य में पारा शिक्षकों के लिए पहली बार परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 43 हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है।

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से यह परीक्षा 30 जुलाई को ली जाएगी। पहली बार ली जाने वाली इस आकलन परीक्षा में वैसे प्रशिक्षित पारा शिक्षक शामिल होंगे, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल नहीं हैं। हालांकि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा अब तक दो बार ही ली गयी है। ऐसे आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी। मानदेय में होने वाली बढ़ोत्तरी 10 फीसदी होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जुलाई से शिक्षक डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से डाउनलोड किया जा सकेगा।

अब 150 अंकों की होगी परीक्षा

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा पहले 250 अंक की निर्धारित थी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा अब 150 अंक की ली जाएगी। यह परीक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तरह की दो भाग में होगी। परीक्षा क्लास एक से पांच और छह से आठ के लिए होगी।

क्लास एक से पांच में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जायेगी । जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी। गणित, पर्यावरण विज्ञान, बाल विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की ली जाएगी। मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंक की होगी।

JSSC में निकली है बंपर वैकेंसी.... आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू..पढ़िये नोटिफिकेशन, उम्र, सैलरी और परीक्षा....

क्लास छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) व क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के रूप में ली जाएगी। इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी। शेष 45 अंक की परीक्षा, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा होगी।

मिलेंगे चार अवसर

नियमावली के मुताबिक पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होने के चार अवसर मिलेंगे। परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। अब शिक्षक निर्धारित आकलन परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उसे एक अवसर समाप्त माना जायेगा ।

Related Articles

close