राजधानी में चलती कार में लगी आग से मची अफरातफरी, दुर्घटना रोकने को करे ये उपाय
रांची । राजधानी रांची के सुजाता चौक पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब चलती कार में अचानक आग लग गई. आग किस वजह से लगी है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने से किसी भी प्रकार की कोई हताहत की सूचना नहीं है. हालांकि आग लगने से आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दे दी गई, लेकिन जाम होने की वजह से दमकल वाहन को आने में देर हुई जिसके कारण कार पूरी तरह से जल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सुजाता चौक के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को रोककर खुद उसमें से बाहर निकल गया. हालांकि आग तेजी के साथ कार में फैल गई. इस वजह से बाहरी लोगों को मौका नहीं मिला कि वह कार को बचा सके.मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग पहुंचती तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी.
चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि कार बोकारो के फुसरो के रहने वाले उमेश पासवान की है. कार में आग लगने की वजह से थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ था लेकिन पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के अनुसार इस संबंध में फिलहाल कार मालिक के द्वारा कोई भी लिखित शिकायत थाने को नहीं दी गई है.
विषम परिस्थिति से बचने के लिए क्या करे उपाय
विशेषज्ञ बताते हैं कि स्थिति से बचने के लिए आपको अपने कार में अग्निशमन यंत्र और एक हथौड़ा जरूर रखना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि जब कार में आग लगती है तब कार के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपकी कार में हथोड़ा रहेगा तो आप शीशा तोड़कर बाहर निकल कर अपनी जान बचा सकते हैं. वही कार के अंदर छोटा सा ही अग्निशमन यंत्र जरूर रखना चाहिए ताकि जैसे ही आग लगने सूचना मिले उसे अग्निशमन यंत्र के जरिए शुरुआत में ही काबू पाया जा सके. ऐसे में जरूरी है कि लोग तय मानकों के अनुसार ही अपने वाहन को गर्मी में चलाएं ताकि वह अगलगी जैसे हादसों से बच सके.