गरमी से 100 से ज्यादा लोगों की मौत: बिहार,झारखंड और यूपी में गरमी का कहर, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत, जानिये कहां-कहां कितनी मौतें
पटना/लखनऊ। इस बार गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस बार की गरमी जान लेने पर उतारू है। बिहार और यूपी में तो गरमी और लू से अब तक 100 सेज्यादा लोगों की मौत की खबर है। वहीं झारखंड में भी गरमी की वजह से अब तक कई लोगों लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत हुई है। एनएमसीएच में 19 मरीजों की जान गई तो वहीं, पीएमसीएच में 16 मरीजों की मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक जमुई के झाझा स्टेशन में दो यात्रियों की तबीयत बिगड़ गयी, जिसमें एक की मौत हो गयी, वहीं एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले बलिया-सियालदह ट्रेस में भी एक महिला की तबीयत बिगड़ी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी थी। बिहार के अन्य जिलों में लू लगने से 9 लोगों ने जान गंवाई है. बेगूसराय, सासाराम और नवादा में दो–दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा भोजपुर और औरंगाबाद में एक-एक शख्स की जान गई. यूपी के बलिया में बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक के कारण 3 दिन में 54 लोगों की मौत हो गई तो वहीं, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है।
इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है। यूपी और बिहार-झारखंड में भीषण गर्मी और लू के कारण पिछले तीन दिनों में हीट स्ट्रो क से जान गंवाने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। बता दें कि झारखंड, यूपी-बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग (IMD) ने यूपी और बिहार के कई जिलों में गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा,नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में भीषण हीट वेव की चेतावनी दी है. आरा में लू लगने से अब तक 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। गर्मी के बीच बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में उल्टी-दस्त, बेहोशी और दम फुलने के साथ-साथ ब्लडप्रेशर जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं, यूपी को भी भीषण लू और गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।