रांची पुलिस की त्वरित कार्रवाई : एनकाउंटर में भागकर जान बचाने वाला TPC का कुख्यात एरिया कमांडर गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी उर्फ समीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. रॉकी पुलिस के मुखबिर की हत्या में शामिल था. एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि रॉकी बुढ़मू थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्यूआरटी की टीम ने टीपीसी एरिया कमांडर रॉकी को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, विक्रम को रांची एसएसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम को विक्रम के बुढ़मू इलाके में आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने जाल बिछाकर विक्रम को धर दबोचा।

एक दर्जन कांडों को दिया था अंजाम

जिस तरह की जानकारी सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि विक्रम ने ही पुलिस के विश्वस्त मुखबिर राजा साहब की हत्या की थी. रांची के रातू इलाके के रहने वाले राजा साहब को उसके दस्ते ने अगवा कर लिया था और फिर जंगल में जाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके अलावा उसके दस्ते ने कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास स्थित क्रशर माइंस, पिठोरिया स्थित कई क्रशर पर हमला कर लेवी की मांग भी की गई थी. लेवी नहीं मिलने पर उसके गिरोह के सदस्य आगजनी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

इसी साल जनवरी महीने में रांची पुलिस और विक्रम के दस्ते के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ था. उस दौरान विक्रम भी घिर गया था, लेकिन जंगल और पहाड़ों का फायदा उठाकर वह फरार होने में कामयाब हो गया था.

अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा में सपा नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

Related Articles

close