VIDEO- सजना जी वारी-वारी जाऊं जी मैं…स्कूटी पर दुल्हन ने बनाई रील्स, पुलिस ने शगुन में काटा 6000 का चालान

नई दिल्ली। स्कूटी सवार युवती को वीडियो रील्स बनाना भारी पड़ गया। बिना हेलमेट स्कूटी चलाने वाली युवती ने अपनी रील सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन नंबर से युवती का पता लगाया। जांच में स्कूटी चालक युवती के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसको लेकर पुलिस ने अब गाड़ी मालिक को 6000 रुपए का चालान भेजा है। साथ ही ट्रैफिक नियमों के पालन की समझाइश देते हुए पुलिस ने एक वीडियो भी शेयर किया है।

यहां देखे विडियो…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बिज़ी रोड पर दुल्हन के जोड़े में स्कूटी चला रही है. जबकि आगे किसी वाहन पर बैठा शख्स उसकी वीडियो बना रहा है. लड़की ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राईवेट लिमिटेड’ फिल्म के गाने ‘सजना जी वारी वारी’ पर वीडियो रील बनवा रही थी. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. पुलिस ने कहा, ‘रोड पर रील बनाना बेवकूफी है. थोड़े से लाइक्स के लिए जिंदगी को खतरे में डालना बेवकूफी है.’

पुलिस ने आगे कहा, ‘प्लीज रोड पर मत करो ऐसी बेवकूफियां’. यूजर्स ने दिल्ली पुलिस के इस एक्शन की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा, ‘ग्रेट जॉब दिल्ली पुलिस’. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा लगता है कि दिल्ली पुलिस स्वत: संज्ञान ले रही है’.

वीडियो करीब 13 सेकेंड का है। युवती ने ‘वारा-वारी’ पर गाने पर रील बनाई है। स्कूटी भी दिल्ली के नंबर की है। दिल्ली पुलिस ने वीडियो को ट्वीट भी किया है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि लोग ऐसी लापरवाही न बरतें, जिससे उनकी जान पर बन आए। वीडियो ट्वीट कर पुलिस ने कैप्शन भी लिखा भी है, रील के लिए सड़क पर ‘वारी वारी जाऊं’ जाना आपकी जिंदगी को सच में चिंताजनक बना देता है!कृपया बेवकूफियां भरी हरकतों में शामिल न हों! वाहन सुरक्षित तरीके से चलाएं।

बड़ा झटका: LPG सिलेंडर हुआ महंगा... जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

Related Articles

close