बेटी की शादी में लिए कर्ज नही चुकाने पर बाप को मिली खौफनाक सजा, गला घोंट बेरहमी से कर दी हत्या
बिहार : पश्चिम चंपारण के लौरिया में कर्ज का पैसा नहीं चुका पाने पर ट्रैक्टर चालक को खौफनाक सजा मिली है. उसका गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. फिर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. घटना थाना क्षेत्र के वृति सिसवनिया गांव की है.
उसकी पहचान स्थानीय महेश साह के रूप में हुई है. महेश की पत्नी के आवेदन पर लौरिया पुलिस ने तीन घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. शव को भी गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया है. हत्या का कारण पैसे का लेन-देन बताया गया है. महेश ने पिछले साल अपनी बेटी की शादी में गांव के ही मयंक उर्फ झुन्ना सिंह से कर्ज लिया था. उसे चुकाने के लिए वह समय पर समय मांग रहा था. आरोप है कि झुन्ना महेश को बुलाकर शौच करने के बहाने सरेह में ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीन घंटे के अंदर घटना का न सिर्फ खुलासा कर दिया है, बल्कि आरोपित की गिरफ्तारी के साथ शव को भी बरामद कर लिया है.