उत्तरप्रदेश: गरमी की छुट्टियां बढ़ी, भीषण गरमी की वजह से स्कूलों में गरमी की छुट्टियां बढ़ायी गयी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

लखनऊ। मौसम की देरी और कहर ढाती गरमी ने जीना मुहाल कर दिया है। यूपी भी काफी तप रहा है। गरमी का प्रकोप देखते हुए सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्‌टियां बढ़ा दी गई हैं। अब बच्चों की मस्ती के 11 दिन और बढ़ गए हैं। सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों के संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। पहले यूपी के सरकारी स्कूल 15 जून तक खुलने थे। लेकिन, अब सरकारी स्कूलों में 26 जून तक गर्मी की छुट्‌टियां रहेंगी। यूपी सरकार की ओर से पहले 20 मई से 15 जून तक सरकारी स्कूलों में छुटि्टयों की घोषणा की गई थी। लेकिन, भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से यूपी के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है।

अभी तक परिषदीय विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक कुल 27 दिन ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई 2023 से 26 जून 2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक कुल 15 दिन घोषित किया गया था।

21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देखते हुए सभी विद्यालयों को एक दिन पहले खुलवाकर साफ-सफाई करवाने का आदेश दिया गया है। 21 जून को छात्रों के बीच मिठाई, फल और शुद्ध पेयजल वितरित करने का आदेश दिया गया है। प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रीष्मावकाश की अवधि भीषण गर्मी को देखते हुए घोषित किया गया है।

सिपाही की हत्या: बीबी ने ही उतार दिया सिपाही पति कौ मौत के घाट, वजह कर देगी हैरान

Related Articles

close