JSSC Vecancy : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में 2000 से ज्यादा पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें यहां आवेदन सहित अन्य जरूरी डिटेल
रांची : झारखंड में 2025 पदों पर नियुक्ति होगी। इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 का विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत नियमित पदों पर 2017 और बैकलॉग के आठ पदों पर बहाली होगी।
महत्वपूर्ण तिथि
इसके ऑनलाइन आवेदन 20 जून से 19 जुलाई तक भरे जाएंगे। 21 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा, जबकि फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख 23 जुलाई तय की गई है। 25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है और इसकी गणना एक अगस्त 2023 से होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से तय होगी। सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। एससी-एसटी को 50 रुपये ही शुल्क लगेंगे।
2019 में निकले सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा के विज्ञापन में आवेदन कर चुके वैसे अभ्यर्थी जो 2015 के बैकलॉग में शामिल रहे हों उन्हें उम्र में छूट मिलेगी। इनके लिए सहायक प्रशाखा पदाधिकारी में अधिकतम उम्र सीमा एक अगस्त 2015, कनीय सचिवालय सहायक में एक अगस्त 2019, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए एक अगस्त 2019, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए एक अगस्त 2010 और अंचल निरीक्षक के लिए एक अगस्त 2010 अधिकतम उम्र सीमा तय की गई है।