Train Hadsa Update: दो नहीं, तीन ट्रेनों में हुई टक्कर, पहले दुरंतो और मालगाड़ी में हुई टक्कर, फिर कोरोमंडल टकरायी, मृतकों को 10-10 लाख का ऐलान

बालासोर(उड़ीसा)। ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है। इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव मौके के लिए रवाना हो गये हैं, वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी सुबह मौके पर पहुंचेंगे।

हादसे के बारे में एक नयी जानकारी ये है कि तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है। पहले दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर हुई, बाद में कोरोमंडल एक्सप्रेस भी आकर उसमें टकरा गयी। कोरोमंडल की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा नुकसान कोरोमंडल एक्सपेस को ही हुआ है। एक मालगाड़ी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर हुई है।

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, “एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। 400 यात्रियों को अस्पताल पहुंचा गया है। रेस्क्यू फोर्स के 600-700 जवान काम कर रहे है। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा और सभी अस्पताल सहयोग दे रहे हैं। हमारी तत्काल चिंता पीड़ितों को बचाने की है. संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।”

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, “अभी मौतों के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगा. कोई भी अफवाह न फैलाए जिससे की लोगों को कोई परेशानी न हो.” उन्होंने कहा, “शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए. कुछ समय बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. घटनास्थल पर ऐंबुलेंस पहुंच चुकी हैं. सहायता नंबर भी जारी किए गए हैं. रेलवे की टीम घायलों को बचाने का और अस्पताल पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही हैं.”

बड़ी खबर Pakistan Terrorist Attack : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने किया हमला, 38 की मौत; कई घायल

हादसे में जान गंवाने वाले और घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार अपडेट हो रहा है. बताया जा रहा है कि 50 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक टक्कर होने से सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चल गईं. कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गई हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे में जख्मी 132 यात्रियों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. इसके अलावा 32 लोगों की एनडीआरएफ की एक और टीम रेस्क्यू के लिए भेज दी गई है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “यह जानकर स्तब्ध हूं कि पश्चिम बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस आज शाम बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई और बाहर जाने वाले हमारे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की मदद के लिए हम ओडिशा सरकार और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ समन्वय कर रहे हैं। हमारे इमरजेंसी कंट्रोल रूम तुरंत 033- 22143526/22535185 नंबर के साथ सक्रिय कर दिया गया है।”
सीएम ममता ने सभी तरह से राहत और बचाव कार्य शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “हम ओडिशा सरकार और रेलवे अधिकारियों के साथ सहयोग करने और बचाव कार्यों में मदद के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार स्थिति की निगरानी कर रही हूं। ‘

Related Articles

close