निलंबित IPS की बढ़ने वाली है मुश्किलें, जल्द चार्जशीट दाखिल करने तैयारी में है EOU, फर्जी चीफ जस्टिस बनकर IPS ने की थी DGP से जालसाजी की कोशिश

पटना। IPS आदित्य कुमार के खिलाफ शिकंजा कसने वाला है। निलंबित IPS व गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। अभिषेक अग्रवाल समेत सभी 4 आरोपियों के खिलाफ EOU पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब आदित्य कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसकी प्रक्रिया जारी है। आदित्य एक IPS अधिकारी हैं। सरकार से कार्रवाई के लिए परमिशन लेनी पड़ती है। सारी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही चार्जशीट हो जाएगी।

आपको बता दें कि गया शराब मामले में आदित्य कुमार के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई थी। उस केस को खत्म कराने के लिए आदित्य ने पटना के रहने वाले दोस्त अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर जालसाजी की थी। जब इस बात का खुलासा हुआ तो तत्कालीन DGP ने आर्थिक अपराध इकाई में आदित्य कुमार और अभिषेक अग्रवाल व इनके मददगारों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी।

EOU की टीम ने अभिषेक अग्रवाल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें अभिषेक अग्रवाल अब भी जेल में बंद है। वहीं, केस दर्ज होने के बाद से आदित्य कुमार फरार हो गए थे। आदित्य कुमार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिली हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगायी हुई है। गृह विभाग से पहले ही वो निलंबित हो चुके हैं।

आदित्य कुमार एंटीसिपेट्री बेल के लिए पहले लोअर कोर्ट में गए थे। वहां से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। फिर वो हाईकोर्ट गए। जब वहां भी उन्हें राहत नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट में अपील की। वहां से उन्हें राहत मिली और अभी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। माना जा रहा है जल्द ही उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जायेगी।

बड़ी खबर: 12वीं पास को हर महीने 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 और ग्रेजुएट को मिलेंगे 10,000 रुपये महीने, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान

Related Articles

close