बिहार टीचर में मुन्ना भाई: 30 हजार रूपये में हुई थी सेटिंग, दूसरे के बदले में परीक्षा देने वाला मुन्नाभाई ऐसे पकड़ाया

जहानाबाद। बिहार टीचर में एक मुन्नाभाई गिरफ्तार हुआ है। दूसरे छात्र के बदले में परीक्षा दे रहे छात्र को पुलिस ने एग्जाम सेंटर से गिरफ्तार किया है। मामला जहानाबाद शहर के गौतम बुद्ध इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र का है। परीक्षा में मुन्ना भाई के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

फर्जी परीक्षार्थी की पहचान नालंदा जिले के कुंदन कुमार के रूप में की गई। आरोपी ने 30,000 हजार रुपए का सौदा किया था। जिसके बदले वह परीक्षा दे रहा था उससे पेमेंट भी पूरा मिल गया था। मामला शहर के गौतम बुद्ध विद्यालय परीक्षा केंद्र का है। पहली में पाली में हिन्दी की परीक्षा हो रही थी। जांच के दौरान जब अधीक्षक को शक हुआ तो आरोपी की जांच की गई तो पता चला कि वह दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था।

जिसके बाद सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई। मुन्ना भाई की पहचान नालंदा के नूरसराय थाना के बेलसर गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई। कुंदन कुमार ने जानकारी दी कि वह नवादा निवासी समीर राज के बदले परीक्षा दे रहा था। मेरे ही गांव के चंदन कुमार नाम के युवक ने सारी सेटिंग कराई थी। पैसे की लेनदेन उसी ने कराई थी। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कुंदन कुमार ने 2021 में भी दूसरे के बदले परीक्षा दी थी। उस समय भी उसकी गिरफ्तारी हुई थी और जेल गया था। कुंदन के नेटवर्क में कौन-कौन है सभी की तलाश की जा रही है। जांच के बाद गिरोह का खुलासा होगा।

आजादी के अमृत महोत्सव पर चलेगा "हर घर तिरंगा अभियान" नेशनल ऑनर एक्ट 1971 का करना होगा पालन

Related Articles

close