SSC Recruitment 2023: एसएससी ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, देखें आवेदन की तारीख, पद व सैलरी से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी

नयी दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जेएचटी एग्जाम नोटिफिकेस जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के साथ ही आयोग ने एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनिर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 12 सितंबर तक किए जा सकते हैं. एसएससी जेएचटी 2023 भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 307 रिक्तियों को भरना है. एसएससी उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का भी मौका देता है. एसएससी जेएचटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 13 और 14 सितंबर, 2023 को खुलेगी.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.

• आवेदन की अंतिम तिथि: 12 सितंबर, 2023
• सुधार विंडो: 13 सितंबर – 14 सितंबर, 2023
• पेपर I परीक्षा: अक्टूबर 2023

जानिये किस पद पर कितनी है रिक्तियां
• जूनियर हिंदी अनुवादक: 21 पद
• कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी: 13 पद
• जूनियर ट्रांसलेटर: 263 पद
• वरिष्ठ अनुवादक: 1 पद
• वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: 9 पद
• आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
इस तरह से कर सकते हैं आप अपना आवेदन
• होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं
• आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें
• विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
• भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

Related Articles