आज से 25 रुपये किलो बेचेगी सरकार: महंगे प्याज के ‘आंसू’ होंगे बंद, महंगाई पर काबू पाने सरकार का ये है पूरा प्लान
नयी दिल्ली। टमाटर की आसमान छूती कीमत के बाद सरकार बेहद सतर्क है। चर्चा है टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें भी बढ़ सकती है। लिहाजा सरकार ने सस्ती कीमत पर प्याज बेचने का प्लान बनाया है। केंद्र सरकार ने सोमवार से राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) के जरिए खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के माध्यम से उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज बेचने की योजना बना ली है।
टमाटर के दाम 250 रुपये किलो तक पहुंचने के बाद सरकार ने इन्हें सस्ते दाम पर उपलब्ध कराने की कई कोशिशें की., जिसमें उसे सफलता भी मिली और टमाटर की कीमतें देश के कई इलाकों में 40 रुपये किलो तक आ चुकी हैं। वहीं अब जब प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और महंगाई लोगों के ‘आंसू’ निकाल रही है. सरकार ने इन्हें भी सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का फैसला कर लिया है।
देश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखने लिए दोनों सरकारी एजेंसियां जहां बड़े पैमाने पर प्याज की थोक खरीद कर रही हैं. वहीं सरकार ने अपने बफर स्टॉक से भी प्याज को मार्केट में रिलीज करना शुरू कर दिया है, ताकि प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखा जा सके. वहीं नेफेड और एनसीसीएफ इसकी रिटेल बिक्री भी कर रहे हैं।
सरकार ने बफर स्टॉक से 1400 टन पयाज को रिलीज किया है. इसे ज्यादा खपत वाले बाजारों में भेजा गया है. रविवार को देश में प्याज की औसत कीमत 30 रुपये किलो रही. दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 37 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। सरकार आज से 25 रुपये किलो प्याज की सेल शुरू करेगी।