सीमा हैदर ने मनाया हरियाली तीज: सिंदूर, बिंदी और हरी साड़ी पहनकर सचिन के लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत, देखें VIDEO
नोएडा: सीमा हैदर लगातार चर्चा में हैं। वह अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रही है। अब शनिवार को हरियाली तीज के मौके पर सीमा हैदर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह पूजा अर्चना करते हुए दिख रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सीमा हैदर ने हिन्दू महिलाओं की तरह हरे रंग की साड़ी पहनी माथे पर सिंदूर, बिंदी और तुलसी पूजा करते हुए नजर आई।
देखें Video…..??
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो में सीमा हैदर जय श्री राम के नारे से शुरुआत करते हुए कहती हैं। वीडियो में सीमा हैदर सबसे पहले हाथ जोड़कर जय श्री राम कहती है, और कहती की आज वो हरियाली तीज का त्योहार अपने परिवार के साथ मना रही है।
अपनी पति की दीर्घायु के लिए पूजा कर रही है। सीमा हैदर ने कहा, ‘मैं अप पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली कामना करते हुए विश्वास करती हूं कि माननीय मोदी जी और योगी जी तंत्र में देश तरक्की करेगा और खुशहाली आएगी।’ इसके बाद सीमा हैदर पूरे हिन्दुस्तान को पर्व की बधाई देती है और आखिर में हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय श्री राम का जयकारा लगाती है।’