VIDEO: झारखंडी कभी जेल से डरा है क्या ? CM हेमंत ने साधा निशाना, बोले- मेरे पीछे ED-CBI लगा दी, जवाब में बाबूलाल बोले- ED आपके पीछे इसलिए लगी है क्योंकि…

रांची। डुमरी उपचुनाव के बीच ED-CBI का मुद्दा भी गरम हो गया है। झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा और आजसू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू का काम सिर्फ फूट डालो और राज करो करना है। यह लोग सिर्फ डर और भय की राजनीति करना जानते हैं। लोगों को आपस में लड़ाकर ही यह अपनी राजनैतिक रोटी सेकते हैं। इन्हें झारखण्डवासियों से कोई सरोकार नहीं है, इन्हें प्यार है तो सिर्फ सत्ता से। येन-केन प्रकारेण यह सिर्फ उसी के लिए षड्यंत्र रचते रहते हैं। आज मैं आपको कोई उपलब्धि गिनाने नहीं आया हूँ।राज्य के लाखों जरूरतमंदों को उनका हक-अधिकार मिल रहा है वही मेरी उपलब्धि है। और इसी कार्य में मैं निरंतर लगा हुआ हूँ।

आज गांव-गांव में बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग आदि को हर महीने पेंशन की राशि मिल रही है। पहले कभी भी अधिकारी आपके गांव, आपको अधिकार देने नहीं आते थे। हमने अधिकारियों को आपको अधिकार देने के लिए आपके पास भेजा। हम राज्य को व्यवस्थित ढंग से आगे ले जा रहे हैं। 20 साल राज कर भाजपा-आजसू ने राज्य को दीमक की तरह चाटने का काम किया। हमने इनसे राज्य का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये मांगा कि हमें राज्य के गरीब-वंचितों को देना है तो पहले तो यह आनाकानी करने लग गए। हमने पूरे कागजात दिखाए, अपनी मांग और आवाज बुलंद की तो इन्होंने मेरे पीछे ईडी, सीबीआई लगाना शुरू कर दिया। कि इसे जेल में डाल दो। झारखण्डी कभी जेल से डरा है क्या?

इधर ईडी और सीबीआई को लेकर दिये बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है। मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि आपके पीछे सीबीआई और ED इसलिए नहीं लगी है कि आपने आदिवासीयों की कोई लड़ाई लड़ी। आपके पीछे CBI और ED इसलिए लगी है क्योंकि आपने आदिवासियों की दर्जनों ज़मीन लूट ली, हड़प कर कब्ज़ा किया, आपने झारखंड का कोयला, बालू, पत्थर सबकुछ लूटा और लूट के माल से अपने एवं अपने परिवार के लिये बेहिसाब ज़मीन-जायदाद और धन-दौलत बनाया है।अब आपकी यही चोरी पकड़ी गयी है, तो डर के मारे जेल जाने से बचने के लिये गलथेथरयी कर रहे हैं। डर नहीं लगता तो पूछताछ के डर से भाग क्यों रहे हैं? चोरी से बचने के लिये चोरी के माल से अरबों रूपये देश के नामी और महंगे वकीलों पर क्यों लुटा रहे हैं?

एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर की गई जान दूसरा तड़पता रहा, इधर भीड़ टैंकर से दूध लूटने और वीडियो बनाने में रही मस्त, देखें VIDEO

Related Articles

close