JSSC बिग न्यूज : जेएसएससी ने 40 हजार से ज्यादा आवेदन किये निरस्त, इन पदों की भर्ती आवेदन में गड़बड़ी पर बड़ा एक्शन, देखिये लिस्ट, कहीं आपने भी तो नहीं की है गड़बड़ी
रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा भर्ती को लेकर भरे गये 14 हजार से ज्यादा आवेदनों को रद्द कर दिया है। आयोग ने नियमित और बैकलॉग को लेकर डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर भरे आवेदनों को अलग-अलग वजहों से रद्द किया है।
कुछ अभ्यर्थियों ने आधे अधूरे आवेदन भरे थे, तो कुछ ने आवदेन भरने में गंभीर लापरवाही बरती थी। 25 हजार 781 से ज्यादा आवेदन तो सिर्फ इसलिए रद्द कर दिये गये, क्योंकि प्रारंभिक रजिस्ट्रेशन कर, बाकी का आवेदन अभ्यर्थियों ने भरा ही नहीं था।
वहीं रजिस्ट्रेशन को पूरा करने और परीक्षा शुल्क भुगतान करने, लेकिन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करने वाले 13 हजार 800 से ज्यादा आवेदकों के आवेदन को आयोग ने निरस्त कर दिया है।
जबकि समान नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि दर्ज कर एक से अधिक आनलाइन आवेदन भरने वाले आवेदकों के अंतिम आवेदन को वैध मानते हुए पूर्व के आवेदनों को रद्द किया गया है, वैसे आवेदनों की संख्या 294 हैं।