बड़ी खबर- 52 की मौत : स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कई कार्यक्रम पर लगी रोक, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

बड़ी खबर । पिछले 24 घंटे से हिमाचल प्रदेश में बारिश से कोहराम मचा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 52 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इनमें से कई मौत शिमला में हुए भूस्खलन के बाद मलबे में दबने से हुई है. शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है.

सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है. फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए. एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगो को सुरक्षित निकालने में लगी हुई है।

15 अगस्त की नहीं होगा कोई आयोजन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 15 अगस्त को सांस्कृतिक समारोह का आयोजन नहीं होगा. बारिश के कारण सादे समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बीते दिनों से जारी बारिश के कारण कई इलाकों में तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. वहीं, भारी बारिश के कारण प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखा गया.

राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं. कई जगहों पर भूस्खलन की भी रिपोर्ट आयी है. वहीं, प्रदेश के सोलन स्थित जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात को एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी. चार धाम यात्रा पर भी अगले दो दिन के लिए रोक लगा दी गई है।

आपात बैठक : हेमंत सोरेन गहरे संकट में.....सभी कार्यक्रम किये रद्द, बुलायी गयी आपात बैठक...सत्तारूढ़ सभी विधायकों को रांची पहुंचने का निर्देश

अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं.

शाह ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. एनडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगी हैं. उन्होंने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Related Articles

close