ASI प्रोन्नति परीक्षा रिजल्ट: 583 आरक्षकों की लिखित परीक्षा में 387 पास, 145 को मिले ग्रेस मार्क्स, 189 आरक्षक फेल, देखिये पूरा रिजल्ट

रांची । साक्षर आरक्षी से ASI के पद पर प्रोन्नति के लिए प्रशिक्षण के बाद अंतिम परीक्षा के तौर पर ली गयी लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीटीसी मुसाबनी में आयोजित परीक्षा 15 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की गयी थी। वहीं बाह्य विषयों की परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की गयी थी। अंतिम परीक्षा में कुल 583 ट्रेनी आरक्षक शामिल हुए।

अंतिम परीक्षा में 583 प्रशिक्षुओं में से कुल 242 आरक्षक उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। वहीं 145 आरक्षक व मख्य आरक्षकों को लिखित परीक्षा में बोनस अंक देकर उत्तीर्ण घोषित किया गया है। मतलब कुल 583 में से 387 को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। वहीं कुछ आरक्षक कुछ विषयों की परीक्षा में फेल हो गये, जिसके आधार पर उन्हें रिजल्ट में अनुतीर्ण घोषित किया गया है। कुल 189 आरक्षक व मुख्य आरक्षक कुछ विषयों की परीक्षा में फेल हुए, इस आधार पर उन्हें अनुतीर्ण घोषित किया गया है। इसके अलावा 7 आरक्षक का परिणाम लंबित रखा गया है।

रिजल्ट जारी कर आईजी ट्रेनिंग मनोज कौशिक ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि वो रिजल्ट के अनुरूप अपने जिलों में आरक्षकों को सूचित करें। साथ ही अगर परिणाम में किसी तरह की गलतियां हो तो दावा आपत्ति भी मांगा है।

30 हजार अनुबंधकर्मी नियमित : पारा शिक्षक, पंचायत सहायक सहित हजारों संविदाकर्मियों को नियमित करने का इस राज्य में हुआ ऐलान... झारखंड में अभी भी चल रहा है इंतजार...

Related Articles

close