1000 रूपये बचाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, निवेश का ये फार्मूला आपको कर देगा मालामाल, जानिये करोड़पति बनने का SIP का ये ट्रिक

नयी दिल्ली । आप हर महीने महज 1000 रुपये की बचत करके भी करोड़पति बनने के लक्ष्य को पा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा कैसे संभव हो सकता है। सिस्टैमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश का ऐसा ही बढ़िया जरिया बनकर उभरा है, जो इस सपने को पूरा करने में कारगर साबित हो सकता है। हालांकि, ये लॉन्गटर्म में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और 1000 रुपये महीने की छोटी बचत करते हुए आप एक नहीं बल्कि दो करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड इकठ्ठा कर सकते हैं।

हालांकि यहां दी गयी जानकारी के बावजूद निवेश से पहले पहले आपको एकस्पर्ट्स से जरूर बात करनी चाहिये। आईये जानते हैं कैसे महज एक हजार रुपये की राशि हर महीने बचाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी बचाई गई रकम को म्यूचुअल फंड SIP करना होगा. बीते कुछ सालों में एसआईपी के जरिए मिले रिटर्न को देखें तो कई फंड्स ने 20 फीसदी या उससे अधिक का रिटर्न दिया है. इस हिसाब से आप अगर अपने इन्वेस्टमेंट को 30 सालों तक जारी रखते हैं, तो फिर आपका जमा फंड 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा.

SIP में लॉन्ग टर्म निवेश (Long term Investmet) का सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि आपके द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम पर आपको कंपाउंडिंग (Compounding) का भी लाभ मिलता है। ऐसे में SIP में मिलने वाला रिटर्न शानदार हो जाता है. एक्सपर्ट्स भी निवेश का प्लान बना रहे लोगों को जितना जल्दी या कम उम्र में हो सके इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करने की सलाह देते हैं। यहां पर आप नियमित तरीके से छोटा निवेश करते हुए एक बड़ा फंड बना सकते हैं।

Petrol-Diesel Prices Today: देश के इन राज्यों में पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोतरी, देखें रेट लिस्ट

आप हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो फिर 30 साल की अवधि में आपके द्वारा जमा की गई रकम महज 3,60,000 रुपये होती है। अब इसमें अगर आपको 20 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है, तो फिर अपका फंड 2,33,60,000 रुपये हो जाता है। कंपाउंडिग का फायदा मिलने से निवेशकों को अच्छा खासा लाभ होता है। कम उम्र में निवेश शुरू करके उसे लॉन्ग टर्म के लिए चालू रखने पर करोड़पति बनने का लक्ष्य पाया जा सकता है।

Related Articles

close