महंगाई को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला : सरकार ओपन मार्केट में बेचेगी लाखों टन गेहूं चावल, मिलेगी राहत

गेहूं और चावल के दामों में आने वाले समय में गिरावट देखने को मिली सकती है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने इस बात की जानकारी दी है कि सरकार ओपन मार्केट में अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल की बिक्री करेगी. इसके जरिए सरकार अपने गोदामों में मौजूद गेहूं और चावल को बेचने जा रही है.

एक अगस्त को सरकार के गोदामों में 28.3 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक था जो एक साल पहले 26.6 मिलियन मीट्रिक टन हुआ करता था. ट्रेडर्स का मानना था कि सरकार को अपने स्टॉक से ओपेन मार्केट में गेहूं बेचना चाहिए जिससे त्योहारी सीजन में सप्लाई बनी रहे और इसकी कमी को टाला जा सके. आज लिया गया फैसला इसी को ध्यान में रखकर लिया गया है- ये कहा जा सकता है।

देश में लगातार खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और इसके मद्देनजर सरकार के सामने मांग की जा रही थी कि इस दिशा में कोई ठोस कदम लिए जाएं. सरकार ने हाल ही में चावल के इंपोर्ट पर बैन लगाने का फैसला लिया था जिसके जरिए देश में चावल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके और इस कदम के जरिए देश में चावल की सप्लाई की कमी ना होने देने की कोशिश की गई.

22 May Ka Rashifal: मिथुन-कन्या सहित चार राशियों को है धन का योग, वृश्चिक-मकर सहित तीन राशिवाले रहें सतर्क

Related Articles

close