बाल्टी में गिरा था सांप, पानी पीने से मां-बेटी की मौत, घर में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
बक्सर। मां बेटी की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गयी। आशंका है कि सांप के जहर से दोनों की जान गयी है। दरअसल पानी भरी बाल्टी में एक सांप मरा हुआ था। मां बेटी ने उसी बाल्टी के पानी को पीया था, जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी और फिर दोनों की मौत हो गयी। मौत के बाद जब अचानक से पानी भरी बाल्टी को देखा गया, बाल्टी में सांप का बच्चा मरा मिला।
हालांकि अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजन मौत की आशंका सांप के जहर से बता रहे हैं। मामला बिहार के बक्सर के नवानगर प्रखंड अंतर्गत भटौली गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान शकुंतला देवी(40) पति उमेश पांडेय, और छोटी कुमारी (10) के रूप में हुई है। रविवार को छोटी कुमारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने नावनागर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस इस मामले में शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाने की बात कह रही है। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि जब परिजनों को लगा कि सांप के जहर से तबीयत बिगड़ी है तो झाड़ फूंक कराने लगे, जिससे तबीयत और भी बिगड़ गयी।