फ्रेंडशिप डे पर अनुपम खेर को दोस्त सतीश कौशिक की आई याद, एक्टर ने शेयर कर कही ये बात
मुंबई: अनुपम खेर और सतीश कौशिक की गहरी दोस्ती के बारे में सभी को मालूम है. अपने दोस्त सतीश कौशिक का अचानक दुनिया से चले जाने के गम से अनुपम खेर अबतक नहीं उबार पाए हैं. साथ ही उनके जाने के बाद एक सच्चे दोस्त का फर्ज निभाते हुए अनुपम खेर, सतीश कौशिक के परिवार का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. वहीं संडे यानी आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दिवंगत सतीश कौशिक को याद किया. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अनिल कपूर और अपने साथ सतीश कौशिक का फोटो शेयर करते हुए दोस्ती को याद किया है. साथ ही अपनी दोस्ती को याद करते हुए अभिनेता इमोशनल होते नजर दिखे।
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीटर पर दो तस्वीर शेयर किया है. पहलीत स्वीर में वो एक्टर अनिल कपूर के साथ ब्लैक फॉर्मल ऑउटफिट मेंनजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में उन दोनों के साथ सतीश कौशिक भी नजर आ रहे हैं. तीनो अभिनेता ने सेम कलर में ड्रेस ट्विनिंग किए हुएदिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अनुपम खेर ने दोस्त की यादआने को लेकर अपनी फीलिंग्स जाहिर करते हुए लिखते हैं ‘हैप्पीफ्रेंडशिप डे ! आज सतीश की कुछ ज्यादा याद आ रही है.’